¡Sorpréndeme!

Article 370 को लेकर Omar Abdullah के बयान पर BJP नेता Tarun Chugh ने साधा निशाना

2024-08-18 8 Dailymotion

जम्मू कश्मीर में चुनावों के ऐलान के साथ ही सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे जम्मू कश्मीर की विधानसभा में केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 निरस्त करने के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पारित करेंगे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा कि उमर अब्दुल्ला घबराहट में हैं। उमर हाल ही में कह रहे थे कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन बुरी हार की संभावना को देखते हुए वह इस तरह के बयान दे रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह फैसला देश की सर्वोच्च अदालत में हुआ था और न्यायपालिका ने इसे बरकरार रखा है। चुघ ने अब्दुल्ला की आकांक्षाओं की तुलना 'मुंगेरीलाल के सपने' से की।

#omarabdullah #article370 #jammukashmir #tarunchugh #bjp #jammukashmirelection