¡Sorpréndeme!

BJP MP Raju Bista ने कहा, “Mamta Banerjee के कारण बंगाली संस्कृति शर्मसार हो रही है”

2024-08-17 23 Dailymotion

कोलकाता की घटना के बाद से अब लगभग सारे राजनीतिक और सामाजिक संगठन सड़कों पर हैं। इस दौरान बीजेपी सांसद राजू बिस्ता ने कहा, ममता दीदी की ममता मर चुकी है, बंगाल में माताएं-बहनें सुरक्षित नहीं हैं। आज ममता बनर्जी ने हम सबको शर्मसार कर दिया है। ये जहां देश को बदनाम करना हो, बीजेपी को बदनाम करना हो या मोदी जी को बदनाम करना हो, वहीं जाती हैं।

#CityProtest #Protest #Kolkata #Delhi #Crime #DelhiPolice #Hospital #MedicalStudents