¡Sorpréndeme!

Dr Malik ने कहा, “सरकार से अपील, महिला सुरक्षा पर सख्त कानून बनाए”

2024-08-17 2 Dailymotion

कोलकाता की घटना के बाद से अब लगभग सारे राजनीतिक और सामाजिक संगठन सड़कों पर हैं। इस दौरान डॉ मलिक ने कहा, पश्चिम बंगाल में जो महिला डॉक्टर के साथ हुआ है वह एक जघन्य अपराध है। इस घटना की वजह से जो बच्चियां डॉक्टर की पढ़ाई कर रही हैं उनके मन में डर पैदा हो गया है। हम सरकार से अपील करते हैं कि सरकार ऐसे सख्त कानून लेकर आए जिससे कि अपराधियों को सख्त सजा मिल सके।

#CityProtest #Protest #Kolkata #Delhi #Crime #DelhiPolice #Hospital #MedicalStudents