मदरसों को लेकर प्रदेश में सियासत पर कांग्रेस विधायक आरिफ़ मसूद ने कहा कि आर्टिकल 30 के अंदर शिक्षा की सभी को आजादी है। अभिभावक जहां चाहेंगे अपने बच्चों को वहां पढ़ाएंगे। मदरसे में पढ़ने से डर क्यों? बड़े-बड़े महापुरुष मदरसों से पढ़कर निकले हैं। मदरसों को क्यों टारगेट किया जाता है? रामेश्वर शर्मा के बयान पर आरिफ़ मसूद ने कहा यह संविधान विधायक रामेश्वर शर्मा के मुताबिक़ नहीं चलेगा डॉक्टर अंबेडकर के मुताबिक़ चलेगा।
#MadhyaPradesh #Bhopal #Congress #ArifMasood #Madarsa #Education #BJP #NewEducationPolicy