Video : नहर में नजर आया 6 फीट का मगरमच्छ, रेस्क्यू किया
2024-08-17 66 Dailymotion
तालेड़ा उपखंड के डकलावदा व बाजड़ गांव के बीच नहर में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ का रेस्क्यू कर चंबल नदी में छोडा।