उदयपुर में सरकारी स्कूल के बाहर चाकूबाजी की घटना के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश है। लोग सड़कों पर उतर आए और बाजार बंद कर दिए गए। हिंदू संगठन के लोगों की मांग है कि आरोपी छात्र को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। घटना में एक छात्र देवराज गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में चल रहा है। हमलावर छात्र मौके से फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हॉस्पिटल पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। कुछ लोगों ने दुकानों को भी बंद करवा दिया। भीड़ को काबू करने के लिए एमबी हॉस्पिटल में पुलिस बल तैनात किया गया है। घायल छात्र की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
#Udaipur #Rajasthan #Protest #Hindu #Stabbing #Crime #RajasthanPolice #Hospital