¡Sorpréndeme!

Watch Video: जैसाण फिर पानी-पानी, गांवों में ढाणियों में जमा पानी

2024-08-16 147 Dailymotion

जैसलमेर जिले भर में गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक जमकर बादल बरसे। स्वर्णनगरी में इस दौरान 27.7 एमएम बारिश हुई, वहीं भणियाणा में 110, नाचना में 140, फलसूंड में 60 व सांकड़ा में 45 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। कई गांवों व ढाणियों में पानी जमा हो गया। भणियाणा उपखंड क्षेत्र के रातडिय़ा, रातिया नाडा, हांफली नाडी, पन्नासर, जैमला, सरदारसिंह की ढाणी, दूधली नाडी, जालोड़ा, दूधिया, तेलीवाड़ा, कानासर व भीखोड़ाई क्षेत्र में तेज बारिश हुई। ऐसे में कई तालाबों व खड़ीनों में पानी की भारी आवक होने से उनके टूटने की स्थिति बनी हुई है।