एक्शन कमेटी के अध्यक्ष डॉ. विनय अग्रवाल कहते हैं, कल हमने अखिल भारतीय स्तर पर काम वापसी का आह्वान जारी किया। सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में नियमित ओपीडी, सर्जरी और जांच वापस ले ली जाएंगी। हालांकि, सार्वजनिक असुविधा से बचने के लिए, आपातकालीन देखभाल यह जारी रहेगा, डॉक्टर आपातकालीन मामलों में भाग लेंगे और आवश्यकतानुसार मरीजों को भर्ती करेंगे।
#IMA #Delhi #Medical #Doctor #Nurse #Hospitals #OPD #Emergency #Health #Protest #Kolkata