चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा में चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हमने तो सोचा था कि चारों राज्यों के चुनावों की घोषणा होगी क्योंकि कल प्रधानमंत्री ने बोला था बड़ी ऊंची आवाज में लालकिले से बोला था कि वन नेशन वन इलेक्शन। ये चार राज्यों को एकसाथ नहीं करा पा रहे तो ये वन नेशेन वन इलेक्शन के नारे क्यों देते हैं। जम्मू कश्मीर के लोगों की एक मांग रही है पिछले पांच साल से कि उन्हें राज्य का दर्जा जो उनसे छीन लिया गया था वो उन्हें दिया जाए। हम उनके साथ खड़े हैं, उल्टा अब ये हुआ कि LG की पावर्स और बढ़ा दिए जाएंगे तो ये बिल्कुल आलोकतांत्रिक है और ये पूरा चुनाव इस मुद्दे को लेकर हम आगे बढ़ेंगे और हम जीतेंगे।
#ElectionCommissionofIndia #JammuKashmir #Haryana #MLKhattar #pawankhera #congress