¡Sorpréndeme!

Kolkata Rape Case को लेकर ममता सरकार पर Shazia Ilmi ने किया तीखा हमला

2024-08-16 32 Dailymotion

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने कहा कि ममता बनर्जी कह रही हैं कि राम और वाम इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं। राम से आखिर इतनी नफरत और घृणा क्यों। प्रिंसिपल वहां क्या कर रहा था। सीसीटीवी कैमरे क्यों नहीं चल रहे थे। पीड़ित बच्ची के ऊपर ही उल्टा आरोप लगाए गए। ये वाकया शर्मसार करने वाला है। सीएम खुद महिला हैं सबसे ज्यादा महिला सांसद हैं, वहां महिला के साथ इतनी घिनौनी हरकत हुई। सबूतों को नष्ट करने का काम हो रहा है, दोषियों को बचाने का काम हो रहा है।

#kolkatarapecase #shaziailmi #bjp #mamatabanerjee #tmcgovernment #rgkarhospital