¡Sorpréndeme!

Kolkata की घटना पर Chirag Paswan ने CM Mamata पर साधा निशाना

2024-08-16 14 Dailymotion

कोलकाता रेप की घटना को लेकर हो रहे प्रदर्शन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने बयान में कहा था कि प्रदर्शन करने वाले "वाम" और "राम" के लोग हैं। उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने निशाना साधते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी ममता बनर्जी की खुद की बनती है, उनकी सरकार की बनती है। पहले जो घटना घटी उसको रोकने में आप पूरी तरह से नाकामयाब रही हैं। आपके रहते हुए एक महिला मुख्यमंत्री के रहते हुए इस तरीके की घटना को अंजाम दिया गया। उसके बाद सबूत को मिटाने की सोच के साथ आधी रात के बाद हजारों की संख्या में आसामाजिक तत्वों ने वहां पर घुसकर जिस तरह से तोड़फोड़ करने का काम किया यह अपने में दर्शाता है कि कोई तो है कि किसी को बचाना चाहता है। दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाने के बजाय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इस बात को सुनिश्चित करें कि सीबीआई जांच में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो।

#chiragpaswan #biharnews #kolkatarapecase #westbengal #cmmamatabanerjee #cbienquiry