¡Sorpréndeme!

Patna में दूध व्यवसायी अजय शाह की हत्या पर Dileep Jaiswal ने दी प्रतिक्रिया

2024-08-15 2 Dailymotion

पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंग पुरी इलाके में दूध व्यवसायी अजय शाह की 2 दिन पूर्व की गोलीमार का हत्या कर दी गई थी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने बताया कि इस घटना को देखकर निशब्द हैं। अजय शादी पार्टी के लिए बहुत काम किये है और पूरा भाजपा परिवार इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है। वही आलमगंज थाना के एसएचओ राजीव कुमार ने बताया कि पूरी टीम लगी हुई है। सभी टेक्निकल हाथ लगे हुए हैं अपराधियों को पकड़ने के लिए।

#Bihar #Patna #Crime #GunFire #DileepJaiswal #Alamganj #Murder #BiharPolitics