¡Sorpréndeme!

MR Rangaswami ने IANS से कहा, 'USA में Indian Diaspora का रोल क्या है?'

2024-08-14 6 Dailymotion

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के उद्यमी एवं निवेशक एमआर रंगास्वामी फिलहाल भारत में हैं। आईएएनएस से खाल बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस हफ्ते वो भारत में प्रभाव रिपोर्ट को लॉन्च करने वाले हैं जो अमेरिका और भारत के समुदाय के लोगों ने अमेरिका पर क्या असर डाला है। उन्होंने कहा कि 40 अलग-अलग मुद्दों पर बात करने वाले हैं। टेक्सटाइल सेक्टर में कई ऐसे सीईओ हैं जिन्होंने कई जॉब्स को बढ़ावा दिया‘। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय मूल के डॉक्टरों और प्रोफेसरों की संख्या का जिक्र करते हुए संयुक्त राष्ट्र में उनके योगदान के बारे में बताया।