¡Sorpréndeme!

Raipur News : मशहूर सिंगर कैलाश खेर के सुर में सुर मिलाया सीएम विष्णु देव साय ने

2024-08-13 298 Dailymotion

Raipur News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में 13 अगस्त को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में जोहार तिरंगा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है। संस्कृति विभाग के इस कार्यक्रम में देश के मशहूर गायक कैलाश खेर एवं साथियों ने देशभक्ति गीतों की सुरमयी प्रस्तुति दी। सीएम साय सहित उपस्थित लोगों ने देशभक्ति भाव से ओतप्रोेत होकर कैलाश खेर के सुर से सुर मिलाया। कार्यक्रम में वित्त मंत्री ओपी चौधरी, वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरण ​सिंह देव, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, फिल्म स्टार व एमएलए अनुज शर्मा, विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, इंद्र कुमार साहू, गुरु खुशवंत साहेब और भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव भी शामिल हुए। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर तिरंगा सप्ताह मनाया जा रहा है।