¡Sorpréndeme!

Bronze Medal Winner Aman Sehrawat ने कहा, ‘अगली बार देश के लिए Gold लाएंगे’

2024-08-13 8 Dailymotion

पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल लेकर आए पहलवान अमन सहरावत ने बताया कि उनके ऊपर उनके गुरु का हाथ है, आगे भी मेहनत करते रहेंगे, थोड़ी चूक जरूर हुई है लेकिन अगली बार वह देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएंगे उन्होंने अपने आइकन रवि दहिया का भी रोल बताया है कि उन्हें वह अपना रोल मॉडल मानकर आगे बढ़ते थे।

#Amansherawat #RaviDahiya #Rvi #Wrestling #vineshPhogat