यशवंतपुर से बीईएमएल की ओर जा रही बीएमटीसी की 401 आर, बस का स्टीयरिंग मंगलवार सुबह मागड़ी रोड टोल गेट के पास सर्विस रोड पर फेल हो गया। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते बस को संभाल लिया और सवारियों को बिना बताए बस को नियंत्रण में कर साइड में लगाया और फिर सभी यात्रियों को उतार दिया।