अस्पताल या घर में कई बार बुजुर्ग परिजन या मरीज के देखभालकर्ता को यह समझ नहीं आता है कि मरीज़ को क्या चाहिए, क्योंकि बुजुर्ग व्यक्ति कभी-कभी इशारों से या आवाज में असंतुलन के कारण अपनी जरूरत को व्यक्त नहीं कर पाते हैं। इसी समस्या का समाधान भीलवाड़ा के सुभाषनगर निवासी राकेश जैन (पाटनी) ने खोजने का दावा किया है।