¡Sorpréndeme!

Sanjay Nirupam के आरोपों पर Shivsena UBT ने साधा निशाना

2024-08-12 5 Dailymotion

संजय निरुपम पर निशाना साधते हुए शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि संजय निरुपम ने आजकल नेतागीरी छोड़कर जासूसी का काम शुरू कर दिया है। पहले के समय में महाभारत में संजय आंखों देखा हाल धृतराष्ट्र को बताते थे लेकिन आज के संजय किसको खुश करना चाहते हैं अभी एक सुपारी का विवाद चल ही रहा है ये दूसरे सुपारीबाज कहां से आ गए। हमारे नेताओं को बदनाम करके कुछ हासिल नहीं होगा सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए झूठे नैरेटिव सेट करना बंद करो।

#sanjaynirupam #sanjaynirupamnews #congress #shivsenaubt #ananddubey