¡Sorpréndeme!

Kolkata Rape Case में BJP ने CM Mamata समेत इंडी अलायंस पर साधा निशाना

2024-08-12 0 Dailymotion

कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप की घटना से पूरे देश में उबाल है। पश्चिम बंगाल में विपक्षी पार्टी बीजेपी के साथ ही देशभर से इस घटना के खिलाफ डॉक्टरों में रोष नजर आ रहा है। बीजेपी प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने भी मामले में सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री के राज्य में जिस तरीके से एक ट्रेनी डॉक्टर का रेप होता है फिर मर्डर होता है उसके शरीर पर चोट के निशान हैं, कितने जख्म हैं लेकिन ममता बनर्जी चुप रहती हैं। सभी महिला सांसद चुप रहती हैं पूरा इंडिया अलायंस चुप रहता है, डिंपल यादव भी चुप रहती हैं, जया बच्चन भी चुप रहती हैं, प्रियंका गांधी भी चुप रहती हैं और तो और उस लड़की के बारे में उस बच्ची के बारे में गंदी बातें कहीं जा रही हैं कहा जा रहा है कि पता नहीं उसकी कितनी शादियां थीं कितने अफेयर्स थे। जो बच्ची मर गई है आप उसका चरित्र का हनन कर रहे हैं आप पूरी तरीके से उसको डी फेम कर रहे हैं।

#kolkatarapecase #kolkatadoctorrapecase #bjp #shaziailmi #indiabloc #cmmamatabanerjee