¡Sorpréndeme!

Mukhtar Abbas Naqvi ने Hindenburg Report को लेकर विपक्ष पर शायराना अंदाज में किया पलटवार

2024-08-12 6 Dailymotion

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में सेबी और अदाणी ग्रुप पर सवाल उठाए जाने के बाद से ही विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। विपक्ष के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए अब पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि देखिए ये जो विलफुल कॉन्सपिरेसी है उसके जरिए वाइब्रेंट डेमोक्रेसी को, वाइब्रेंट इकोनॉमी को हाइजैक करने का षड्यंत्र कर रहे हैं। हमारे देश के लोकतंत्र, हमारे देश के अर्थतंत्र के अपहरण की साजिशी सुपारी के सिंडिकेट सक्रिय हैं। इन साजिशों से सावधान रहने की जरूरत है। ये हर 6 महीने के इंटरवल के बाद इस तरह के फेक किस्से कहानियां गढ़ने की कोशिश करके हिट एंड रन का खेल करते हैं और कोशिश करते हैं कि भारत की छवि पूरी दुनिया में बदनाम हो। वक्त बहुत ही नाजुक है हम पर हमले पर हमले हैं दुश्मन का दर्द यही तो है हम हर हमले पर संभले हैं।

#mukhtarabbasnaqvi #hindenburgreport #sebi #adanigroup #indianeconomy #indiademocracy