¡Sorpréndeme!

Ravi Shankar Prasad ने IANS से कहा, ‘Congress और Hindenburg की मिली जुली साजिश’

2024-08-12 2 Dailymotion

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने आईएएनएस से कहा कि पूरा मामला कांग्रेस पार्टी और हिंडनबर्ग की मिली जुली साजिश है, पहले जो आरोप लगाया गया वह सफल नहीं हुआ सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इंक्वायरी हुई, जब सेबी ने हिंडनबर्ग को जुलाई में नोटिस किया गया कि आप जवाब दीजिए तब फिर यह काउंटर शुरू किया गया। भारत को आर्थिक रूप से कमजोर करने की साजिश है इसमें कांग्रेस पार्टी भी लगी हुई है इसमें कांग्रेस पार्टी जुड़ी हुई है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है भारत के पूंजी निवेशक और छोटे निवेशक बहुत परेशान हैं क्योंकि मोदी जी की अगुवाई में आर्थिक विकास तेजी से हुआ है भारतीय अर्थव्यवस्था पांचवें नंबर पर है जल्दी ही तीसरे नंबर पर बनेगी

#Hindenburg #HindenburgeReport #Congress #ravishnakarPrasad #Bjp #Toolkit #Congress #IANS #Sharemarket #StockMarket #trending