¡Sorpréndeme!

Sur Sawan Ke : बोले रे पपीहरा... अंशी राजवैद्य ने राग मियां मल्हार के गायन से कार्यक्रम को बनाया यादगार

2024-08-11 401 Dailymotion

Sur Sawan Ke : अनुगूंज ने सांगीतिक बैठक सुर सावन के का आयोजन रायपुर के सिविल लाइन स्थित रजवाड़ा हॉल में किया। इसमें बाल कलाकारों ने वर्षा ऋतु से जुड़े शास्त्रीय रागों का मनमोहक गायन किया। अंशी राजवैद्य ने राग मियां की मल्हार (Raag Miyan Ki Malhar) में बोले रे पपीहरा अब घन गरजे... प्रस्तुत कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।