¡Sorpréndeme!

Watch Video: ऐतिहासिक सोनार किले के बुर्ज से सटी दीवार की दीवार की मरम्मत शुरू

2024-08-10 235 Dailymotion

जैसलमेर ऐतिहासिक सोनार किले के बुर्ज से सटी दीवार की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। हादसे की आशंका को रोकने के लिए बंद किए गए शिव मार्ग के से आधे हिस्से को राहगीरों और वाहन चालकों के लिए खोल दिया गया है, जिससे आवागमन को सुगम बनाने में कुछ राहत आवश्यक मिली है।