¡Sorpréndeme!

Home Minister Amit Shah ने कहा, ‘Bharat बनेगा Biofuel का Capital, गन्ना किसानों को मिलेगा फायदा’

2024-08-10 8 Dailymotion

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में शुगर कॉन्क्लेव और राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अभी G20 की बैठक की और वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन का गठन किया है। इस गठबंधन का मुख्यालय गुरुग्राम में स्थापित करके, जो भी गन्ना पैदा करते हैं, मोदी जी ने G20 में दुनिया को उसका पूरा निर्यात करने का एक मंच तैयार कर दिया है और ये हमारे किसानों के लिए सौभाग्य की बात है। इसके साथ ही अमित शाह ने ये विश्वास जताया कि हमारे गन्ना किसानों को, हमारी सहकारी समितियों को और दूसरी चीनी मिलों को इसका सबसे अधिक लाभ मिलेगा।

#AmitShah #BJP #HomeMinisterAmitShah #Amit #PMModi #NarendraModi #PMNarednraModi