¡Sorpréndeme!

Vinesh Phogat के मामले पर बोले Haryana Congress के अध्यक्ष Uday Bhan

2024-08-10 10 Dailymotion

हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में आज आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस स्ट्रेटजी कमेटी की बैठक सुनियोजित है। बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी। चुनाव को कैसे लड़ा जाए पार्टी की क्या रणनीति होगी इस पर चर्चा होगी। कांग्रेस पार्टी की तरफ से हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन स्ट्रेटजी कमेटी का गठन किया गया था जिसमें 45 सदस्य हैं। वहीं उदयभान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ विधानसभा का चुनाव लड़ेगी, कुमारी शैलजा को लेकर कहा कि कुमारी शैलजा ने कोई रिपोर्ट आला कमान को दी होगी। विनेश फोगाट को लेकर उदयभान ने कहा कि विनेश फोगाट के साथ बड़ी साजिश हुई है और यह किसने की है यह सामने आना चाहिए बृजभूषण शरण सिंह पर भी इन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हो सकता है ऐसा उन्होंने करवाया होगा क्योंकि उनकी पहुंच दूर तक है।

#haryanacongress #congress #congressmeeting #haryanaassemblyelection #udaybhan #vineshphogat