¡Sorpréndeme!

AAP MLA Rakhi Birla ने कहा, ‘Manish Sisodia का बाहर आना तानाशाही के मुंह पर तमाचा है’

2024-08-10 8 Dailymotion

आम आदमी पार्टी से विधायक और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने आईएएनएस से कहा कि यह लोकतंत्र की बड़ी जीत है मनीष सिसोदिया को फर्जी केस में फंसा कर रखा था, न्यायालय ने बीजेपी के गाल पर तमाचा मारने का काम किया है। मनीष सिसोदिया के आने से पार्टी को बड़ी मजबूती मिलेगी, फर्जी मुकदमों में ज्यादा दिन लोगों को जेल में नहीं रख सकते ऐसा न्यायालय के निर्णय के बाद सिद्ध हो गया है। दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव में तीन बार का जो रिजल्ट है वही आम आदमी पार्टी दोहराने जा रही है। मनीष सिसोदिया के बाहर आने से पर कार्यकर्ताओं में काफी जोश है।


#MAnishSisodia #SC #Manish #AAP #ManishsisodiaJail #Jail #Bail #AamAadmiparty #DeptyCM #Madanlal