¡Sorpréndeme!

AAP विधायक Madan Lal ने कहा, ‘उपमुख्यमंत्री का पद Manish Sisodia के लिए छोटा है’

2024-08-10 58 Dailymotion

दिल्ली के कस्तूरबा नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक मदन लाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया जी का बाहर आना बहुत खुशी की बात है, 17 महीने बाद मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आए हैं, पार्टी को नई मजबूती मिलेगी, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है और हम उम्मीद करते हैं कि अगली सुनवाई में अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे। वहीं जब मदनलाल से सवाल पूछा गया कि दिल्ली में उपमुख्यमंत्री का पद खाली है इस पर मदनलाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया के लिए उपमुख्यमंत्री का पद छोटा है।

#MAnishSisodia #SC #Manish #AAP #ManishsisodiaJail #Jail #Bail #AamAadmiparty #DeptyCM #Madanlal