दिल्ली के कस्तूरबा नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक मदन लाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया जी का बाहर आना बहुत खुशी की बात है, 17 महीने बाद मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आए हैं, पार्टी को नई मजबूती मिलेगी, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है और हम उम्मीद करते हैं कि अगली सुनवाई में अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे। वहीं जब मदनलाल से सवाल पूछा गया कि दिल्ली में उपमुख्यमंत्री का पद खाली है इस पर मदनलाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया के लिए उपमुख्यमंत्री का पद छोटा है।
#MAnishSisodia #SC #Manish #AAP #ManishsisodiaJail #Jail #Bail #AamAadmiparty #DeptyCM #Madanlal