¡Sorpréndeme!

Waqf Board एक्ट में संशोधन का शिया धर्मगुरु Kalbe Jawwad ने किया विरोध

2024-08-09 8 Dailymotion

वक्फ बोर्ड संशोधन एक्ट को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा है कि यह जो बिल आ रहा है ये वक्फ बोर्ड के खिलाफ है, मुसलमानों के हित में नहीं है। वक्फ बोर्ड को बर्बाद करने का बिल है। इस बिल से मुसलमानों को नुकसान होने वाला है जब सरकार अच्छा काम करती है तो हम उसकी तारीफ भी करते हैं लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार की अब कांग्रेस के दिखाए रास्ते पर चल रही है। पहले वक्फ बोर्ड को कांग्रेस ने नुकसान पहुंचाया अब बीजेपी भी उसी रास्ते पर चल रही है। वक्फ बोर्ड में पहले से ही दो महिलाएं सदस्य हैं। इसे लेकर हम केंद्र सरकार के सहयोगी दलों के नेता नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से भी समय मांगेंगे हमें यह बिल मंजूर नहीं है।

#waqfactamendmentboard #maulanakalbejawwad #shia #waqfboard