¡Sorpréndeme!

केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh ने कहा, ‘जब Amendment Congress करे तो बहुत अच्छा है’

2024-08-09 2 Dailymotion

वक्फ बोर्ड पर अमेंडमेंट को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, पहले भी कितने बार वक़्फ़ बोर्ड पर अमेंडमेंट आ चुके है जब अमेंडमेंट कांग्रेस करे तो बहुत अच्छा है, ये अमेंडमेंट पारदर्शिता के लिए है वो नहीं चाहते है के पारदर्शिता हो, वो नहीं चाहते गरीब मुसलमानो को उनका हक़ मिले? महिलाओं को उनका हक ना मिले? ये एक नैरेटिव सेट करने की कोशिश करते हैं की में मुस्लिम का राहुल गांधी हूं, मोदी जी तीन तलाक लाये तो महिलाओं के लिए ही लाये। इसमें भी गरीब मुसलमानों की भागीदारी है.