¡Sorpréndeme!

Nag Panchami पर Varanasi में Nag Kuan Mandir में श्रद्धालुओं की लगी भीड़

2024-08-09 18 Dailymotion

श्रावण शुक्ल के पंचमी तिथि को नाग पंचमी के नाम से जाना जाता है इस मौके पर वाराणसी स्थिति नाग कुआं मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगती है यहां दर्शन मात्र से ही नाग दोष और कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है। इस मंदिर में एक कुआं है जिसे नाग कूप कहते है जिसका रास्ता नागलोग के लिए जाता है कई हजार साल पुराने इस कूप में आज भी कई नागों का वास है। इस मंदिर में महर्षि पतंजलि जी का योग साधना स्थल रहा है इसलिए इस मंदिर का आज के दिन विशेष महत्व माना जाता है।