¡Sorpréndeme!

Nag Pachami: क्या सांप पीते हैं दूध?, एक्सपर्ट, सपेरे और पुजारी ने बताई चौंकाने वाली सच्चाई

2024-08-08 1,355 Dailymotion

Nag Panchami का पर्व देशभर में भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है, जहां इस दिन लोग नाग देवता का पूजन करते हैं। वहीं इस दिन सपेरे नाग लेकर घर-घर पहुंचते हैं, जहां लोग नाग को दूध पिलाने के साथ ही हल्दी-कुमकुम लगाकर पूजन करते हैं।

आमतौर पर ऐसा माना जाता है की सांप दूध पीता है, लेकिन एनिमल एक्सपर्ट इसे गलत बताते हैं, वहीं धर्माचार्य भी इस विषय पर अपनी जो राय रखते हैं उसमें प्रत्यिकात्मक नाग पूजन का उल्लेख है। इतना ही नहीं खुद सपेरे भी इस बात को मानते हैं की दूध पीने के बाद सांप ज्यादा दिन तक जीवित नहीं रह पाते।


~HT.95~