¡Sorpréndeme!

Vinesh Phogat पर विपक्ष की घिनौनी राजनीति शर्मनाक है: Atul Bhatkhalkar

2024-08-08 8 Dailymotion

विनेश फोगाट के मुकाबले से बाहर होने के बाद बीजेपी प्रवक्ता अतुल भातखलकर ने इस मामले पर कहा कि यह बहुत दुख भरी बात है विनेश फोगाट जी ओलंपिक के फाइनल में 100 ग्राम ज्यादा होने के कारण पूरे स्पर्धा से बाहर आना पड़ा, लेकिन विपक्ष के लोगों ने इसके ऊपर भी राजनीति करने का घिनौना करना प्रयास कर रहे हैं। यह भी शर्म की बात है। जिस प्रकार से प्रधान नरेंद्र मोदी जी ने तुरंत ट्वीट करके कहा था पूरा देश उनके साथ में है आने वाले दिनों में हम फिर से स्वर्ण पदक लेंगे और जीत के आएंगे।

#AtulBhatkalkar #ParisOlympic #ParisOlympic2024 #Wrestling #IndianAthlete