विनेश फोगाट के बाहर होने के बाद बबीता फोगाट ने इस मामले पर कहा कि विनेश ने दुख की घड़ी में यह फैसला लिया है। वापस आने पर पापा उसे समझाएंगे। अगले ओलंपिक के लिए उसको मैदान में उतारने की कोशिश रहेगी। पीएम मोदी ने भी कड़ी आपत्ति दर्ज़ की है। विनेश ने भी वहां अपील दर्ज की है। यूएस के रेसलर भी समर्थन में खड़े होते हुए दिखे। भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कितने खिलाड़ियों को सम्मान दिया। बॉक्सर विजेंदर सिंह को चुनाव भी नही लड़ाया। वे मेरे परिवार के साथ राजनीति न करें खिलाड़ियों का इस्तेमाल राजनीति के लिए न करें। सीएम नायब सिंह सैनी का धन्यवाद करती हूं।
#BabitaPhogat #ParisOlympic #ParisOlympic2024 #Wrestling #IndianAthlete