¡Sorpréndeme!

विनेश फोगाट के ओलंपिक में डिसक्वालिफाइड होने पर देश भर में छायी मायूसी,खेल और राजनीति जगत के दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया

2024-08-07 11 Dailymotion

REACTION ON VINESH PHOGATdisqualifiCATION : पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट ने मंगलवार को एक के बाद एक लगातार तीन मुकाबले जीत कर और सीधे फाइनल में एंट्री लेकर इतिहास रच दिया. हर भारतवासी फोगाट के इस प्रदर्शन स् खुश होकर गोल्ड मेडल जीतने का इंतजार कर रहा था लेकिन बुधवार को फोगाट को ओलंपिक के आयोजन के लिए डिसक्वालिफाइड घोषित कर देने के बद पूरा देश सक्ते में है और सभी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.