¡Sorpréndeme!

डिसक्वालिफिकेशन के पीछे हो सकती है साजिश,विनेश के 100 ग्राम वजन अधिक होने पर महावीर ने क्या कहा

2024-08-07 389 Dailymotion

Mahavir Singh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान (Wrestler Vinesh Phogat) विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित (disqualified) कर दिया गया है। अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश कुश्ती में फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी।

विनेशा फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर अब चाचा महावीर फोगाट का बयान सामने आया है। भावकु होते हुए महावीर फोगाट ने कहा,' विनेशा के डिसक्वालिफिकेशन के पीछ कोई साजिश हो सकती है।' हालांकि, उन्होंने कहा कि मेरी अभी विनेश से कोई बात नहीं हुई है।


~HT.95~