¡Sorpréndeme!

7 अगस्त राष्ट्रीय हथकरघा दिवस- जिन हाथों ने बुना विरासत का ताना बाना,आज उन्हें सलाम करने का दिन

2024-08-07 49 Dailymotion

हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय हरकरघा दिवस मनाया जाता है, इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य हरकरघा बुनकर और कारीगरों की मेहनत का सम्मान करना है. अगर आप भी बुनकर और कारीगरों के काम की एक झलक पाना चाहते हैं तो जा सकते हैं दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में लगे सिल्क एक्स्पो में जहां देशभर से आए बुनकरों ने प्रदर्शनी लगाई है