¡Sorpréndeme!

VIDEO: तेज बहाव में रोडवेज बस के साथ बहा चालक, जवान ने बचाने की खूब की कोशिश; ग्रामीणों ने बाहर निकाला शव

2024-08-07 4,139 Dailymotion

राजस्थान के टोंक जिले में लगातार बारिश से टोरडी सागर बांध ओवरफ्लो हो गया है। जिसके चलते मालपुरा-टोरडी सागर के रपटे में मंगलवार को चालक सहित रोडवेज बस बह गई। चालक को बचाने के लिए एसडीआरएफ का जवान पहुंचा। लेकिन रस्सी हाथ से छूट जाने के चलते चालक बह गया।