बांग्लादेश में जारी हिंसा और तख्तापलट के दौर के बीच भारत में भी तमाम विशेषज्ञ इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं। बांग्लादेश को लेकर भारत की स्ट्रैटजी और इन हालातों से भारत के पर पड़ने वाले असर और तख्तापलट से भारत को क्या फायदा होगा ऐसे तमाम सवालों पर डिफेंस एक्सपर्ट यूके देवांथ ने कहा कि भारत सरकार बहुत कोशिश कर रही है कि वहां जो भी अंतरिम सरकार बनेगी उसके साथ एक सुनियोजित तरीके से भारत के संबंध अभी भी ठीक हैं वो भविष्य में और ज्यादा प्रगाढ़ हो जाएं।
#Bangladeshprotests #bangladeshnews #sheikhhasina #ukdevanth #defenceexpert #modigovernment