¡Sorpréndeme!

कार में एमपी निर्मित शराब की 10 पेटी बरामद, आरोपी को किया गिरफ्तार

2024-08-06 33 Dailymotion

प्रतापगढ़. कोतवाली पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार में अवैध शराब परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एमपी निर्मित दस पेटी शराब बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि पुलिस की टीम अरनोद रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान अरनोद की तरफ से एक कार लहराती हुई आती हुई दिखाई दी। पुलिस से शंंका होने पर जिसको रोककर चालक का नाम पता पूछा। उसने अपनी पहचान लोकेन्द्रसिंह पुत्र दातारसिंह शक्तावत निवासी बरखेडा जयसिंह थाना पिपलिया मण्डी जिला मंदसौर मप्र बताई। कार की तलाशी ली। कार में एमपी राज्य की ब्राण्ड अवैध शराब कुल दस पेटी शराब पाई गई। आरोपी लोकेन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया गया। कार को जब्त किया गया।