कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़कर भारत आने पर कहा कि भारत की संस्कृति रही है शरणागत को शरण देने की लेकिन जिस तरह बांग्लादेश के हालात बिगड़े हैं ये पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा हैं पाकिस्तान के हालात भी बिगड़ रहे हैं। भारत के एक तरफ पाकिस्तान है एक तरफ बांग्लादेश है पड़ोसी देश में अराजकता, आतंकवाद और हिंसा का जो माहौल बना है उसको देखते हुए मुझे लगता है भारत को बहुत सावधानी से चलना चाहिए क्योंकि खतरा भारत पर भी मंडरा रहा है। ये खतरा विचारधारा का है जिसको कोई भी संभ्रांत राष्ट्र स्वीकार नहीं कर सकता। हमें खुशी है इस बात की और ये हमारा सौभाग्य है कि भारत में एक सशक्त नेतृत्व है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक सशक्त, समझदार और समर्थ नेतृत्व है लेकिन भारत की सरकार को बांग्लादेश और पाकिस्तान की गतिविधियों पर नजर रखनी पड़ेगी।
#Bangladeshprotests #bangladeshnews #sheikhhasina #Acharyapramodkrishnam #pakistan #modigovernment