भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के हालातों पर पूरी दुनिया की नजर है। संसद का सत्र भी चल रहा है ऐसे में राज्यसभा में बांग्लादेश में जारी अशांति के दौर और भारत-बांग्लादेश के संबंधों पर सदन को जानकारी देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि दशकों से अलग अलग सरकारों के कार्यकाल में भी भारत और बांग्लादेश के संबंध काफी अच्छे रहे हैं। हिंसा और अराजकता के इस दौरा में हम वहां रह रहे अल्पसंख्यकों की स्थिति पर भी नजर रख रहे हैं। उनकी सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न समूहों और संगठनों द्वारा पहल की खबरें हैं। हम इन प्रयासों का स्वागत करते हैं, लेकिन जब तक कानून और व्यवस्था स्पष्ट रूप से बहाल नहीं हो जाती, हम बहुत चिंतित हैं। हमारे सीमा सुरक्षा बलों को भी असाधारण रूप से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले 24 घंटों में जटिल स्थिति के मद्देनजर, हम ढाका में अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में हैं।
#bagladeshprotests #bangladeshnews #sjaishankar #indiabangladeshrelations #rajyasabha #parliamentsession