¡Sorpréndeme!

ISCKON Bangladesh के Charu Chandra Das Brahmachari ने बताया हिंदुओं पर हमले का सच

2024-08-06 2 Dailymotion

भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के हालातों पर पूरी दुनिया की नजर है। भारत और बांग्लादेश से हिंसा और तख्तापलट के इस पूरे घटनाक्रम पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस्कॉन बांग्लादेश के जनरल सेक्रेटरी चारु चंद्र दास ब्रह्मचारी ने आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए वहां के मौजूदा हालात, हिंदू मंदिर और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों, मूर्तियों की तोड़फोड़, साधुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया साथ ही उन्होंने भारत सरकार से भी मामले में दखल देने की अपील की।

#Bangladesh #sheikhhasina #isckonbangladesh #charuchandradasbrahmachari #hindusinbangladesh