¡Sorpréndeme!

पहले दो राउंड में ही भरी जाएं स्नातक की अधिक से अधिक सीटें, इसलिए ज्यादा छात्रों को देंगे मौका: प्रो. योगेश सिंह

2024-08-06 3,460 Dailymotion

डीयू में हर साल 70 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले होते हैं. इस बार सीयूईटी का रिजल्ट देरी से आने के कारण दाखिला प्रक्रिया में थोड़ा विलंब हो गया है. इसलिए डीयू ने दाखिला प्रक्रिया को जल्दी खत्म करने के लिए फिलहाल दाखिला के शेड्यूल में दो ही सीट आवंटन सूची का प्लान जारी किया है. डीयू की कोशिश यह है कि दो ही सूची में दाखिला प्रक्रिया पूरी करके 29 अगस्त से स्नातक की कक्षाएं शुरू कर दी जाएं.