Varanasi News: वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के समीप में स्थित दो पुराने मकान मंगलवार भोर में करीब 2 बजे ढह गए। मकान ढहने के चलते एक सिपाही समेत कुल 9 लोग मलबे में दब गए। वहीं हादसे में एक महिला की मौत हो गई है।
जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद एनडीआरएफ के जवानों को बुलाया गया। एनडीआरएफ के जवानों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जिसके चलते मकान के मलबे में दबे 7 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।
~HT.95~