¡Sorpréndeme!

iPhone या एप्पल यूजर्स हो जाएं सावधान, इन डिवाइसेज पर है साइबर अटैक का खतरा; कैसे रहें सुरक्षित?

2024-08-05 11 Dailymotion

देश की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी CERT-IN ने एप्पल यूजर्स (Apple Products) के लिए वॉर्निंग जारी की है और बताया है कि कुछ खामियों की वजह से, iphone समेत कुछ डिवाइसेज साइबर अटैक (cyber attack) का शिकार बन सकते हैं. कौनसी हैं खामियां (vulnerabilities) और किस तरह का नुकसान है मुमकिन, कैसे सुरक्षित रखें डेटा और डिवाइस? जानें इस वीडियो में.