अनुच्छेद 370 35ए पर राकेश कौल ने कहा कि सबसे पहले मैं भारत का नागरिक हूं और जम्मू कश्मीर का निवासी 370 और 35ए से हटने से बहुत सारा बदलाव आ गया है जिस कश्मीर में पत्थरबाजी हुआ करती थी, जिस कश्मीर में कैलेंडर जारी किए जाते थे, जिस कश्मीर में पैसा बाहर से आता था, जिसका कोई हिसाब नहीं होता था। जो खुद कहा करते थे कि ₹1 भेजते थे तो 80 पैसे यहां पहुंचते थे और आजकल हर अकाउंट में पैसा पहुंचता है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। अगर मैं जम्मू कश्मीर का नागरिक कह रहा हूं धारा 370 कश्मीरी के लिए मायने नहीं रखता था। जम्मू कश्मीर में मनी लॉन्ड्रिंग वह बंद हो चुकी है।
#LocalPeople #BJP #J&K #Election #Jammu&Kashmir #LalChowk