¡Sorpréndeme!

Paris Olympics में Indian Hockey Team के शानदार प्रदर्शन से गदगद दिखे Akash Chopra

2024-08-05 16 Dailymotion

पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री करने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईएएनएस को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम तो बहुत करीब से इस मुकाबले को देख रहे थे। जब पेनल्टी शूटआउट तक कहानी पहुंची पिछले मैच में ग्रेट ब्रिटेन के सामने उस वक्त दिल बहुत जोरों से धड़क रहा था। पीआर श्रीजेश कमाल के गोलकीपर हैं। टीम बहुत अच्छा कर रही है और उम्मीद यही है कि वो जो हमारी पास्ट ग्लोरी थी जिसमें हम हॉकी के चैंपियन हुआ करते थे ध्यानचंद जी के टाइम से और इस बार गोल्ड आ जाए तो दिल खुश हो जाएगा।

#Akashchopra #parisolympics2024 #indianhockeyteam #indiahockey #prsrijesh