¡Sorpréndeme!

ढाई माह बाद भी कंप्रेशर की नहीं हुई मरम्मत, अब सवाईमाधोपुर भेज रहे दूध

2024-08-04 69 Dailymotion

saras dairy news हिण्डौनसिटी. करौली मार्ग स्थित सरस डेयरी प्लांट अधिकारियों की अनदेखी के चलते 10 वर्ष पुरानी स्थिति में पहुंच गया है। कम्प्रेशर खराब होने से बंद डेयरी में ग्रामीण दुग्ध उत्पादक समितियों की बजाय बीएमसी यूनिटों से अवशीतलन दूध लिया जा रहा है। डेयरी प्लांट से दूध को टैंकरों से सवाई माधोपुर भेज पैक दूध मंगा कर शहर में विपणन करना पड़ रहा है।