¡Sorpréndeme!

प्रकृति ने दी हरियाली अमावस्या की गिफ्ट, एक दिन में ढाई फीट...झूम उठा मन, देखें Live Video

2024-08-04 932 Dailymotion

सांभर झील में एक दिन में ढाई फीट पानी की आवक के बाद प्रदेश के नमक कारोबारियों के चेहरे ​खिल उठे। यों मानों हरियाली अमावस्या पर नमक कारोबारी और देशभर से यहां मजदूरी करने आने वाले करीब 60 हजार मजदूरों को प्रकृति ने गिफ्ट दे दी।