¡Sorpréndeme!

Etawah में Lucknow-Agra Expressway पर डबल डेकर स्लीपर बस और कार में हुई टक्कर, 6 लोगों की हुई मौत

2024-08-04 9 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के इटावा में लखनऊ –आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया है। रायबरेली से दिल्ली जा रही डबल डेकर स्लीपर बस कार से टकरा गई। कार से टकराने के कारण बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे से 20 फुट नीचे जा गिरी। वहीं इस दुर्घटना में 6 लोगों की दर्दनाक मौत और करीब 25 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सैफई पीजीआई भेजा गया है । जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त रायबरेली से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस में 50 से 55 लोग सवार थे।

#Doubledeckersleeperbus #lucknowagraexpressway #UttarPradesh #Etawah #busaccidents